MS Dhoni’s adorable Pictures with daughter Ziva goes Viral on Social Media | वनइंडिया हिंदी

2021-05-02 80

There is no match to the popularity of the former Indian captain MS Dhoni. He is an absolute fan favorite and is considered no less than a demi-god in India. The veteran is hardly active on any of the social networking sites and that has resulted in people being more curious about Dhoni’s personal life. Any picture or video featuring the former Indian captain quickly goes viral on social media.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की गई हैं. महेंद्र सिंह धोनी और जीवा की दो फोटो अपलोड की गई है, जिसमें धोनी बेटी जीवा को गले लगाए हुए हैं. इसके अलावा दूसरी फोटो में धोनी जीवा को गोदी में लिये हैं और दोनों आसमान की ओर देख रहे हैं. टीम इंडिया पूर्व कप्तान ने साक्षी सिंह धोनी से शादी की है और दोनों के एक बेटी है.

#MSDhoni #ZivaDhoni #IPL2021